स्मृति दिवस पर याद किए गए डा.महेश्वर प्रसाद , सैकड़ों मरीजों की हुई निशुल्क शूगर जांच

बलिया। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुविख्यात जांच सेन्टर के संस्थापक स्व० डा० महेश्वर प्रसाद जी के 15वें स्मृति दिवस पर प्रकाश डायग्नोस्टिक सेन्टर चौक विजय सिनेमा रोड  द्वारा निःशुल्क बल्ड शुगर जाँच का सफल आयोजन किया गया। जाँच का शुभारंभ  आर0डी0 दुबे पूर्व प्रबन्धक एस0बी0 आई की जाँच से किया गया। इस अवसर पर सीएमओ  डा० जयन्त कुमार के कर कमलो द्वारा स्व0 डा0 महेश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर डा० ए0के0 मिश्रा डिप्टी सीएमओ डा० आरपीसिंह, डा० अनिल कुमार सिंह, डा० वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, डा० पीके सिंह, डा० अमिता सिंह बीसीडीए  जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह, बब्बन यादव, अरूण कुमार गुप्ता, एमआर संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे।  व्यापार मण्डल से ठाकुर प्रसाद, सुनील परख,महेश प्रसाद बीडीओ० केदार जी, सत्यदेव प्रसाद  तथा राजेश गुप्ता,   हीरा जी, पल्लू जायसवाल, मनोज गुप्ता, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर के आयोजक श्री प्रकाश गुप्त ने सभी आगन्तुक अतिथियों सहयोगी एवं कर्मचारिगण के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्थान के प्रोप्राइटर श्री गुप्त, श्याम प्रकाश गुप्त एंव शुभम प्रकाश गुप्त ने बताया कि "नर प्रेरणा उन्हें उनके पिता जी से मिली है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है" ये सेवा भविष्य में भी चलती रहे यही हम लोगो की हार्दिक इच्छा है।

Post a Comment

0 Comments