गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने किया ध्वजारोहण, बच्चों में बांटी मिठाइयां,

बलिया। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के गड़वार रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर मुख्य सचेतक सूबेदार दूबे ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर एक गोष्ठी हुई जिसमें समिति के मंत्री सूरज समदर्शी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजारों स्वतंत्रता सैनिकों की कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली है,जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब लोगों की जिम्मेदारी ही नहीं नैतिक कर्तव्य भी है।श्री समदर्शी ने समस्त जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी है। मौके पर एसपी पाण्डेय, महमूद आलम, कमलेश पांडेय,राम अन्नत प्रसाद, रामनाथ पासवान, राजेन्द्र चौधरी, मोती लाल, नागेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, नन्द लाल,सिद्धनाथ यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सूरज समदर्शी ने तथा संचालन रेनू शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments