-अब सम्प्रदायिक ताकतों का दांव अब नहींचलेगा-प्रेमप्रकाशसिह, -अब -नफ़रत से लोगों के दिलों कोनहींजीताजासकता-मुबारक अली-मुबारक अली

बलिया। समाजवादी पार्टी नगरा विकास खंड के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमप्रकाश सिंह ने कहा कि अब तक कांग्रेस को हराने के नाम पर साम्प्रदायिक दल अल्पसंख्यक और दलित समाज समाज के वोटों को अपने झोली में विगत तीन चुनावों समेंटते थे । लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का विलय होने के बाद सपा एक मजबूत  पार्टी बन चुकी है।अब सम्प्रदायिक ताकतों  का दांव  नहीं चलेगा। जनता खुलकर सपा  को  मजबूती के साथ वोट करेगी,जिसके चौंकाने वाले अच्छे नतीजे आएंगे।ऐसा मुझे लगने लगा है

सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रान्तीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य मुबारक अली अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा से ही शान्ति अमन और विकास की पक्षधर रही है, और हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव के आने से पार्टी और मजबूत हुई है।जिसका परिणाम आने वाले चुनाव से दिखायी देने लगेगा।नफ़रत से लोगों के दिलों को नहीं जिता जा सकता,आपसी सद्भाव से एक एक दिल जीतने में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी से लग गये है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से आगामी चुनाव के लिए पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के मऊ नगरा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया ।इस अवसर पर सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments