बलिया। समाजवादी पार्टी के सीयर नगर पंचायत के प्रभारी नेता प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि गंवई राजनीति से सफर शुरू कर प्रदेश की सियासत में वरसों तक लोहा मनवाने वाले समाजवादी नेता विक्रमादित्य पांडेय आजीवन 'फकीर' की तरह रहे। उनकी आंखें आखिरी समय तक विकास का सपना संजोए ही बंद हुईं।श्री सिंह ने कहा कि उनके विकास कार्य आज भी धरातल पर दिखाई देते हैं। जिले में उनके द्वारा शुरू हुई दर्जनभर विकास परियोजनाएं आज भी आधी- अधूरी पड़ी हुई हैं।जिन्हे अगर जनता ने अवसर दिया तो पूरा करने का प्रयास होगा। श्री सिंह बापू भवन में स्व.विक्रमादित्य पाण्डेय की 16वीं पुण्य तिथि पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सनातन पांडेय,अनिल राय,साथी रामजी गुप्ता, मुबारक अली अंसारी आदि मौजूद रहे। श्री सिंह ने बताया कि वे मंत्री रहते हुए ग्रामीण इलाकों में पानी की टंकियां, नलकूप, सीवर योजना व शिवरामपुर पीपा पुल बनवाए। इसके अलावा बलिया स्टेडियम, दुबहर विद्युत घर, बसंतपुर में हॉस्पिटल, नगवा में शहीद मंगल पांडेय की आदमकद् प्रतिमा व स्मारक, भृगु मंदिर का जीर्णोद्धार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसरिकापुर, महिला महाविद्यालय नगवा आदि। पूरे क्षेत्र के विकास की योजना उनके सपनों में थीं। 14 जनवरी 2007 को हमेशा के लिए सबसे दूर हो गए।
0 Comments