बलिया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि जिले का विकास पुरुष श्रद्धेय विक्रमादित्य पाण्डेय ऋणी है ,जिनकी स्मृतियों को समेटे कर वर्तमान में राजनीति की नमी पटकथा लिखी जा सकती है। वे कदम चौराहा पर स्व.विक्रमादित्य पाण्डेय की 16वीं पुण्य तिथि पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित जी ने हमेशा पीडितों का दर्द सहलाकर समाज की पृष्ठभूमि में सियासत की अमिट रेखा खिंचीं है।इस अवसर पर विशाल भण्डारा के साथ ही सैकड़ों असहाय महिलाओं को कम्बल ओढ़ाया।इस अवसर पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय, राजीव उपाध्याय, यशपाल सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता,साथी रामजी गुप्ता, अनिल राय,अकमल नईम खान, सियाराम यादव,ददनयादव,अजय उपाध्याय,नीशू श्रीवास्तव,मिंटू खान, मुन्ना पाठक, राजेन्द्र ओझा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
0 Comments