विकास की अनेकों इबारत लिखने पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पाण्डेय की पुण्य तिथि आज, सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बलिया । जनपद की पवित्र धरती पर जन्म लेने वाले विकास पुरुष की पुण्य तिथि 14 जनवरी को मनाई जाती है. पण्डित विक्रमादित्य पाण्डेय  का जन्म 1 जुलाई 1935 को  जिले बसुधरपाह ग्राम, पोस्ट (पूरास) में हुआ था।पण्डित जी सामान्य परिवार में जन्मलेने वाले विशिष्ट व्यक्ति थे. अध्ययन-अध्यापन में विशिष्ट रूचि रखने वाले पण्डित जी शहीद मंगल पाण्डेय इंटर कॉलेज नगवां में प्रधानाचार्य रहे। उन्होंने अपना राजनीति का सफर की शुरूआत भी अपने ही गाँव  के ग्रामप्रधान बने। उसके बाद बेलहरी ब्लाक के ब्लाक प्रमुख चुने गये। स्व.पाण्डेय तीन बार प्रमुख रहने के बाद बलिया सदर विधान सभा लगातार तीन बार विधायक निर्वाचित हुए। सन् 1989 में जब मुलायम सिंह की अगुवाई में जनता दल की राज्य सरकार का गठन हुआ तब पण्डित जी की समाजवाद के प्रति समर्पण और लोकप्रियता को सम्मान देते हुए उस समय बनाये गए मात्र 13 कैबिनेट मंत्री में नगर विकास मंत्री का मंत्रालय की जिम्मेदारी सीएम ने सौंप दिया।बलिया में पण्डित जी दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बना कर बलिया का नाम रोशन किया।. राजनिति की इतनी ऊंचाइयां छुने के बावजूद  भी उनके अंदर कोई वीआईपी जन्म नहीं ले सका। उन्होंने जीवनपर्यान्त  जापलिंगंज के उसी पुराने टूटे घर में छत पर बने टीन शेड के कमरे में ही अपना  समय व्यतीत किया।. सुबह सुबह सड़क पर निकल कर दातून करना और अपने चाहने वाले लोगो का हाल पूछना, चाय पीने के लिए किसी की यहाँ चले जाना कुछ नहीं बदला था । अपने से छोटों को चेला कह कर बुलाना आज भी स्मृतियां ही सभी को भाव विभोर कर देता है। आखरी समय में मुलायम सिंह ने पण्डित जी की लोकप्रियता और समाजवाद के प्रति समर्पण और निष्ठां को सम्मानित करते हुये इन्हें समाजवादी पार्टी से एमएलसी भी बनाया. 14 जनवरी 2007 को सुबह लखनऊ स्थित आवास पर पण्डित जी हमेशा चिरनिद्रा में  लिंन हो गये।इसके साथ ही समाजवादी ने अपना एक  सच्चाज सिपाही हमेशा के लिए खो दिया। सादगी की प्रतिमूर्ति पंडित जी सबसे विदा तो चुके हैं लेकिन समाज के किये गये उनके कार्य आज भी उनकी स्मृतियों को संजोय हुए हैं। उनके कार्य काल में समाज में योगदान जिसमें जिले और शहर में पहली बार सड़कों का चौड़ीकरण हाट मिक्स प्लांटस के माध्यम से किया जाना।नगवाँ गाँव में शहीद मंगल पाण्डेय महाविद्यालय की स्थापना ,कछुआ रामपुर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की स्थापना ।भृगु मन्दिर का जिर्णोद्वार. बसन्तपुर और बसुधरपाह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना , बलिया स्टेडियम की स्थापना
बलिया नगर में सिवरेज का शिलान्यास, आदि अन गिनती ऐसे कार्य किये जो उन्हें हमें कभी भूलने नहीं देगी।

Post a Comment

0 Comments