2024 के पहले केंद्र सरकार को बना देना चाहिए लव जिहाद कानून: प्रवीण तोगड़िया— टाउन हाल बापू भवन में हिंदू ही आगे नामक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

बलिया। उठो हिंदू, जागो हिंदू, वीर हिंदू, विजेता हिंदू, हिंदु ही आगे... नामक विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार को नगर के टाउन हाल बापू भवन में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में विश्व विख्यात कैंसर सर्जन व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने अपनी ओजस्वी भाषण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को काशी मथुरा और लव जेहाद के लिए 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व कानून बना देना चाहिए। कहा है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून होना चाहिए। कहा कि जहां मोदी और योगी हैं वहां कानून बनते देर नहीं लगेगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में श्री तोगड़िया ने कहा कि रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री, सपा एमएलसी एवं राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या सस्ती लोकप्रियता के लिए उलजलूल बयान दे रहे है। वैसे स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए यह कोई नई बात नहीं है, इसके पहले भी कभी गोबर गणेश तो तभी हलाला पर विवादित बयान दे चुके है। विवादित बयान देना उनका शगल बन गया है। बताया कि रामचरित मानस पर विवादित बयान देकर स्वामी प्रसाद मौर्य करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात किया है।

Post a Comment

0 Comments