बलिया। रेलवे स्टेशन पर हो सुन्दरी करण की जायजा लेने के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त और जनरल मैनेजर चन्द्र वीर रमन साहब ने गुरुवार की दोपहर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रतिक्षालय पानी टंकी के साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक हो रहे सुन्दरी करण को देखा।जनरल मैनेजर के आगमन के पूर्व सांसद श्री मस्त ने मौजूद जन प्रतिनिधियों से रेलवे स्टेशन के सुन्दरी करण के सुझाव मांगे इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यह रेलवे अधिकारियों से यहां के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों में मालगोदाम भवन के स्थान पर पार्क बनवाने ,समपार बृज जो रेलवे स्टेशन से मिढ्ढी की ओर निकास के लिए था उसे शुरू कराने, हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान हजारी प्रसाद द्विवेदी पुस्तकालय पुनः स्थापित किये जाने,रेलवे के अस्पताल को उच्चीकृत करने के साथ ही चितू पाण्डेय के नाम से कराते जाने रेलवे स्टेशन से हटाये गये रेलवे डाक सेवा (आर एमएस,) की पुनर स्थापना किये जाने सहित स्टेशन पर कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश रेलवे के डीआरएम श्रीराश्रय त्रिपाठी ने दिये।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, आरपीएफ के प्रभारी बीके सिंह के साथ गोरखपुर मण्डल और वाराणसी मण्डल के रेल वे के अधिकारी गण एवं जन प्रतिनिधियों में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे,शिक्षक नेता जीतेन्द्र सिंह , श्यामू उपाध्याय,राम प्रकाश सिंह,प्रशान्त सिंह रविंद्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments