एपेक्स हास्पीटल के डा.स्वरुप पटेल द्वारा हड्डी रोगों से पीड़ित तीन सौ मरीजों का किया गया निशुल्क उपचार,

बलिया।नगर हास्पीटल रोड के समीप भूमि फिजियोथेरेपी केन्द्र के सौजन्य से आयोजित अर्थों शिविर में लगभग तीन सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य निशुल्क परीक्षण एपेक्स एंव पीजीआई वाराणसी के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.स्वरुप पटेल द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए भूमि फिजियोथेरेपी केन्द्र के संचालक डा.भूपेष कुमार सिंह ने बताया कि इस आर्थों शिविर का उद्देश्य है कि जिले के गरीब और असहाय ऐसे मरीज जो बाहर जाकर उपचार कराने में सक्षम नहीं है उन्हें भी हायर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।डा.सिंह बताया कि रविवार को वरिष्ठ आर्थो चिकित्सक डा.पटेल ने बताया कि 40प्लस उम्र को अपने खान पान सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि घुटनों की सूजन, पैरों में ऐठन और रिकेट के साथ ही गठिया,और आर्थाटिस के सैकड़ों मरीजों को आवश्यकता अनुसार परामर्श देने के साथ आवश्यकता अनुसार निशुल्क एक्सरे, और खून आदि की जांच भी कराई गयी। केन्द्र संचालक डा.सिंह ने बताया कि हमारे केन्द्र के सौजन्य से आगे भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसका जिले के लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाकर निरोग होने कि उन्होंने अपील की है।

Post a Comment

0 Comments