*कालेज में आराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में शिक्षक-कर्मचारियों ने निकाली ध्यान आकर्षण रैली *-*चेताया मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन*

बलिया। नगर सतीश चन्द कालेज  में गत 25 नवम्बर को अराजकतत्वों द्वारा की गई दहशतगर्दी के विरुद्ध आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों ने शुक्रवार को ध्यानाकर्षण रैली निकालकर न सिर्फ एकजुटता का प्रदर्शन किया, बल्कि अल्टीमेटम भी दिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा सतीश चन्द कालेज से कलेक्ट्रेट के लिए निकली रैली में अराजकतत्वों व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैली सभा के रूप में तब्दील हो गई। धरनास्थल पर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी ने मांग पत्र लेते हुए आंदोलित शिक्षक-कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों पर सार्थक पहल होगी। 
सभा को वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन सबकुछ जानते हुए अंजान बना रहा, जिसकी वजह से उन्हें आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ी है। बादजूद इसके जिला प्रशासन हमारी मांगों पर सार्थक पहल नहीं किया तो हमारा आंदोलन और उग्र होगा। न सिर्फ स्कूल-कालेज और कार्यालय, बल्कि इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी जायेगी। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि 12 दिसम्बर की सुबह 10 बजे तक अराजकतत्वों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई,तथा तीनों अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, जनपद के सभी महाविद्यालयों में उनके प्रवेश को प्रतिबंधित करने के साथ ही सतीश चन्द कालेज के मुख्य कुलानुशासक अवनीश चन्द पाण्डेय पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए तो शिक्षक-कर्मचारी निर्णायक उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्घ महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि इस प्रकरण को मैं दो दिन में उप मुख्यमंत्री को संज्ञानित कराकर कार्यवाही कराऊंगा। सभा को डॉ. अखिलेश राय, डॉ. अविनाश चंद्र पांडेय, कौशल उपाध्याय, अरविन्द राय, सुशील पांडेय कान्ह जी, अरूण सिंह, निशा राघव, राजेश पांडेय, सुनील सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अमीत उपाध्याय, दशरथ यादव, निलेश मिश्र इत्यादि ने सम्बोधित किया। रैली में स्वास्थ्य, सिंचाई, नलकूप, कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी, पीडब्ल्यूडी इत्यादि विभागों के कर्मचारी व प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षकों ने प्रतिभाग किये। अध्यक्षता सत्या सिंह व संचालन वेद प्रकाश पांडेय ने किया। 

Post a Comment

0 Comments