बलिया। स्थानीय बस अड्डों पर अन्य जनपदों और कस्बों से आ रहे यात्रियों की कोविड-19 की 'रैंडम' जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया गया है। जिले के कोरोना नोडल अधिकारी डा.अभिषेक मिश्रा ने बताया कि 27अक्तूबर के बाद अब तक एक भी वैरिएंट जिले और आस पास के जनपदों में भी कोई नया केस आज तक चिन्हित न किये जा सके हैं।जैसे ही कोई नया कोरोना का केस जिले में मिलेगा, उसके बाद रेलवे स्टेशनों पर भी रैन्डम जांच के लिए टीमो की तैनाती कर दिया जाएगा। जिले के प्रमुख बस अड्डों पर यात्रियों की इस (रैंडम) पद्धति से कोविड जांच सोमवार से शनिवार सुबह से ही आरंभ हो रही है। जहां प्रति दिन 35से40 बस यात्रियों की जांच किया जा रहा है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार पिछले कोरोना काल से प्राप्त अनुभवों के आधार जिले के आठ आक्सीजन प्लांटों में से बसंतपुर और फेफना के कोरोना यूनिट फिलहाल क्रिया शील नहीं है जिसको एक्टीव करने के लिए शासन को पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जयन्त कुमार द्वारा लिखा गया है।जिसके सप्ताहांत तक क्रिया शील कर लिया जायगा।अभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन,और आक्सीकंसटेटर सहित सभी सहायक उपकरण को मेन टेन कर लिया गया है।श्री मिश्रा ने बताया कि वैसे तो हमारे पास मैंन पावर का काफी अभाव है फिर भी अपने सीमित संसाधनों के साथ कोरोना अन्य महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
0 Comments