शैक्षिक परिसर में आरजकता के खिलाफ महाविद्यालयी शिक्षकों का एससी कालेज में नौंवे दिन भी जारी

बलिया।शैक्षणिक परिसर में अराजकता के विरुद्ध सतीश चंद्र कॉलेज में अनवरत धरना के नौवें दिन 
बुधवार  को शिक्षकों धरना को फेडरेशन आफ उप्र  विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (फुपुक्टा) का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एस सी कालेज धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन देने की घोषणा किया । इसके पूर्व बलिया के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के साथ जिले  के साहित्यकार और रंगकर्मी भी शिक्षकों के समर्थन में आए। इस अवसर पर कार्यालय सचिव मनीष हिन्दवी,  साहित्यकार डा. जनार्दन राय और चर्चित रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी भी धरने में शामिल हुए और जनपद में शैक्षणिक माहौल बहाल करने के लिए जारी धरने का  समर्थन किया । टीडी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.दीलिप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में  महाराज सुहेल देव विधि शिसं के अध्यक्ष जियाउद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.सुजीत श्रीवास्तव,प्रो.इन्दरजीत,डा.डा.सत्येन्द,डा.प्रिंस,डा.राजीव त्रिपाठी आदि शामिल रहे। जनकुऑक्टा के पदाधिकारियों द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति को पत्र सौंपकर इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की अपील किया। 
इस अवसर पर महामंत्री प्रदीप सिंह ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सतीश चंद्र कॉलेज में चल रहे धरने को  समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री और राज्यपाल से वार्ता कर इस मामले को उठाने की बात कही है। इस अवसर पर अरविंद राय, महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ और अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,  राजेश पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, तुषारकांत राय, बृजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता,  प्रान्तीय अध्यक्ष मुज्तबा हुसैन,अशोक केसरी, डॉ. सुजीत कुमार, प्रो. निखिल कुमार सिंह, डॉ अरविंद नेत्र पांडेय, धर्मात्मानंद, भारतेंदु मिश्र, डॉ निशा राघव,राम कुमार सिंह उपस्थित रहे। 9दिसम्बर को शिक्षक, कर्मचारी गण एससी कालेज से ध्यान आकर्षण रैली निकाल कर जिला धिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।

Post a Comment

0 Comments