कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए हुई मॉक ड्रिल ,आल इज़ वेल -डा.जयन्त कुमार



बलिया। जनपद में कोविड संक्रमण की तैयारी परखने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल हुई। इसमें जिला अस्पताल समेत समस्त कोविड-19 चिकित्सालय  ने प्रतिभाग किया।मुख्य सीएमओ डॉ०जयन्त कुमार ने कहा कि यह मॉक ड्रिल कोविड के नए वैरियंट के संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर किया गया है। इसमें जिला अस्पताल समेत समस्त कोविड-19 चिकित्सालयों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिनमें सीएचसी सियर, अगउर सोनबरसा, रेवती,खेजूरी, जिला चिकित्सालय, बसंतपुर एवं  फेफना शामिल  हैं । इस दौरान अन्य विभागों से स्वास्थ्य टीम का और स्वास्थ्य टीम के आपसी समन्वय देखा गया। मुख्य सीएमओ श्री कुमार ने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की भरपूर मात्रा में उपलब्धता है। सबसे अच्छा प्रदर्शन जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर का रहा है। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान कुछ कमियां सामने जरुर आईं। इन कमियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।जनपद के कोविड के नोडल अधिकारी डॉ० अभिषेक मिश्रा ने बताया कि चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारी नियुक्ति हैं। मॉक ड्रिल के दौरान जनपद में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड, वार्ड और आक्सीजन की उपलब्धता देखी गई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार देखने को मिलै । वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कोइ भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हैं। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 269 ऑक्सीजन युक्त बेड आरक्षित कर दिया गया है ।  जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया भी जा सकता है।मॉक ड्रिल के दौरान, डॉ योगेंद्र दास, डॉ एसके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव व अन्य स्वास्थ्य  अधिकारीगण मौजूद रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार  ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 1st डोज 146702 और 2nd डोज 143451- बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 1st डोज 223045 और 2nd dose 218296 - किशोर किशोरी टीका से प्रति रक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में -1st dose 1570697,  2nd डोज 1594388 और प्रिकॉशन डोज 281333 , 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में  1st डोज 542016, 2nd डोज 554961 और प्रिकॉशन डोज 139792 और 60 वर्ष से ऊपर -1st डोज 344917, 2nd डोज 357231 और प्रिकॉशन डोज 105631- लोगों के टीका लगवा लिया है। डॉ  डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 2851047लोगों ने पहली खुराक लगवाई है और 2898428 लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीं    559312 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।

Post a Comment

0 Comments