बलिया।जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरवां गांव में गत रात एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी।इस सम्बन्ध में विवाहिता के परिजनों ने उसके पतिससुराल वालों पर दहेज के लिए शादी के पहले दिन से प्रताड़ित करने और उसके बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने तहरीर दी है । पुलिस ने मौकै से आरोपी पति को हिरासत ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 15जून2019को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिवारी निवासी की शादी गड़वार थाना क्षेत्र के गुरवां निवासी अवधेश यादव पुत्र स्व.जगतनारायण यादव के साथ हिन्दू रितरिवाज और दान दहेज के साथ सौहार्द पूर्ण माहोल में हुई थी।मैयके वालों ने उसके पति,जेठ, जेठानी पर किरन की हत्या करने की तहरीर थाने में दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपियों में से मृतका के पति अवधेश को मौके से हिरासत में लेकर थाने चली आयी और कार्रवाई में जुट गयी। परिजनों ने बताया कि मृतका शव को लेने तक के लिए उसके ससुराल के लोगों का नहीं आना बहुत ही दुखद है।
0 Comments