बलिया।छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की तबियत खराब होने से मौत दुबहड़ थाना क्षेत्र के रामपुर टीटीही गांव निवासी छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान की मौत अचानक तबीयत खराब होने से शनिवार हो गई। उनके मौत की खबर सुनकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके तैनाती स्थल शिलांग में अपने सेना के जवान की मौत की खबर पाकर सेना के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से फोन कर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौत की सूचना पर पहुंचे I वाराणसी व फतेहगढ़ से आए सेना यूनिट के जवानों ने पूरे उन्हें राजकीय सम्मान से तिरंगा सम्मान जनक तरीके से लपेट कर गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी देते हुए सेना के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के अनुसार रामपुर टीटीही निवासी गणेश ठाकुर पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण ठाकुर (38 वर्ष) 114 इन्फेंट्री बटालियन, प्रादेशिक सेना, जाट रेजीमेंट शिलांग में तैनात थे। वह विगत 05 दिसंबर को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर अपने पैतृक घर आए थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
0 Comments