बलिया।विगत ग्यारह महीने से लम्बित वृद्धा -विधवा पेंशन के भूगतान खाते में नियमानुसार पुनः भेजने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को समाजसेवी एंव व्यापारी नेता रवि सोनी के नेतृत्व में अपना मांग पत्र सौंपा।पेंशन धारक महिलाओं ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए पुनः वृद्धा पेंशन जारी करने की मांग किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में विधवा शोबराती पत्नी स्व.अजिजुरहमान, निवासी राजेंद्र नगर, कलावती देवी पत्नी स्व.छोटे लाल गुप्ता,मंजू देवी पत्नी स्व.रामजी प्रसाद केशरी सोमरथी देवी पत्नी स्व.सुदामा प्रसाद,निवासी राजेंद्र नगर,मोती देवी पत्नी भगवान प्रसाद लोहा पट्टी दुर्गावती देवी पत्नी स्व.लल्लू प्रसाद राजेन्द्र नगर शामिल रही।
0 Comments