दिल्ली में फिजियो रत्न अवार्ड से नवाजे गये डा.भूपेष सिंह, चिकित्सकों सहित सैकड़ों ने उन्हें दी बधाईयां

बलिया ,(नई दिल्ली) के रामगढ़ ।  ग्लोबल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ. भूपेश कुमार सिंह को फिजियो रत्न अवार्ड से नवाजा गया। नई दिल्ली में पच्चीस दिसंबर को आयोजित समारोह में अपोलो हॉस्पिटल के जाने माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ  राजेश कुमार गुप्ता, ग्लोबल एसोसिशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ नवनीत कृष्णा, महिला विंग अध्यक्ष डॉ पूजा वोहरा ,आयोजक सचिव डॉ मयंक पुष्कर, डॉ. प्रीतम ने संयुक्त रूप से डॉ. भूपेश कुमार सिंह को अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड सामाजिक कार्यों ,असहाय बच्चों और गरीब दिव्यांगों के निःशुल्क पुनर्वास के लिए डॉ. भूपेश को विशेष काम के लिए दिया गया। 
डॉ. शशि आनन्द, डॉ. श्रुति झा, डॉ.अनूप मिश्रा , डॉ. गुरिशा बजाज, डॉ. आकांक्षा, डॉ उत्सव राज आदि सैकड़ों लोगों ने अवार्ड मिलने पर डॉ. भूपेश सिंह को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments