बलिया।नगर पालिका परिषद में कार्यरत लगभग साढ़े चार सौ सफाई कर्मचारियों की लम्बी चौड़ी फौज के साथ साथ लगभग 50लाख रुपये प्रति माह नपा द्वारा खर्चने के बावजूद नगर में हर तरफ गन्दगी और कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। इस सम्बन्ध में नपा प्रशासन और सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। जिसमें दो माह के लम्बित वेतन का भुगतान, और स्थाई सफाई कर्मीयों के दो साल का पीएफ वह बीमा का भुगतान, एवं संविदा के आधार पर सफाई कर्मचारियों का 2014से अब तक कटौती किये गये पीएफ के पांच वर्षों का लेखा जोखा उपलब्ध कराने,।साथ ही नगर के मात्र11वार्डो का दायित्व सौंपे गये आर्यन ग्रुप को सफाई कर्मीयों के वेतन से विगत पांच वर्षों की कटौती की गयी धनराशि के भुगतान किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारे बाजी किया। जहां उन्होंने तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके बाद सफाई अपराह्न नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर नारा लगाते हुए शहर में कुछ स्थानों पर सफाई कर्मचारियों द्वारा कुड़ा उठाये जानकारी सूचना पर आन्दोलित सफाई कर्मचारीयों ने आक्रोश व्यत करते हुए।नगर में चिन्हित स्थानों के चले गये । उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद में चल रहे सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते जगह जगह कुड़ा अब सड़कों तक फैलने और उससे निकलने वाली दुर्गंध से नागरिकों को उस राह से गुजरना मुश्किल हो गया है। बिशुनीपुर निवासी सलीम नामक दुकानदार का कहना है कि कुड़े मोहल्ले की गली गली देखो मिल जायेगा।इससे उठने वाली दुर्गंध से संक्रामक रोगों के प्रसार की सम्भावना स्रबल हो गयी है।टाउन हाल मोहल्ला निवासी अभिषेक ने नपा के सफाई कर्मीयों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुड़े के सड़को तक फैलने पर वार्ड के सभासद और क्षेत्र के सफाई कर्मीयो पर क्रांति मैदान बापू भवन के मुख्य द्वार से कुड़ेदान को तत्काल हटाये जाने की जिला प्रशासन से मांग किया है। कमोबेश नगर अधिकतर मोहल्लों की स्थिति भी काफी गम्भीर रूप ले रही है।यदि तत्काल कुडा उठाने की व्यवस्था नहीं किया गया तो स्थिति कभी गम्भीर रूप ले सकती है।
0 Comments