सोहांव ब्लॉक ने सर्वविजेता ट्राफी पर जमाया कब्जा,-आज के यही नौनिहाल देश का भविष्य है -दयाशंकरसिंह

बलिया। प्रदेश सरकार परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यही नौनिहाल देश का भविष्य हैं। खेलकूद से शरीर और मनोमतिष्क स्वस्थ रहता है। जिसके चलते सोच भी स्वस्थ्य विकसित होती हैं।वे यहां वीर लोरिक स्टेडियम में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप व्यक्त कर रहे थे। जिसमें शिक्षा क्षेत्र सोहाव की टीम ओवर ऑल चैंपियन घोषित हुई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री श्री सिंह ने सोहाव के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय एवं बीईओ लोकेश मिश्र को सर्वविजेता की़ ट्रॉफी प्रदान की। वहीं नवानगर की टीम द्वितीय एवं गड़वार की टीम तृतीय स्थान पर रही।
मंगलवार को दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सभी खेल वर्ग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को उन्होंने पुरस्कृत किया। इसके पूर्व प्रदेश सरकार के मंत्री का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर उनका स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट पुरस्कार से सोहाव के प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक के आदित्य को पुरस्कृत किया। विदित हो कि आदित्य ने 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में गोल्डन हैट्रिक लगाई थी। अन्य वर्गों में प्राथमिक बालिका वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता हुई, वहीं बेलहरी द्वितीय स्थान पर रही, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी में सोहाव विजेता एवं बेलहरी उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में हनुमानगंज विजेता वहीं सोहाव उपविजेता रही। बेलहरी की पीटी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाड़ियों के विशेष प्रदर्शन को भी सभी ने  सराहाना किया। विदित हो कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी व टीमें मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व किया।निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, नीतू सिंह, कनक चक्रधर, मनोज सिंह, नीरज राय, विनय राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, धीरेंद्र राय, भक्ति विक्रम सिंह, अवनीश राय, अविनाश यादव, अखिलेश राय, संजय पांडेय, सत्यजीत राय, चंद्रभानु सिंह, पंकज द्वेवेदी, अमृत सिंह, मोहम्मद वसीम, अनिल कनौजिया, अजीत राय, अनिल मिश्र, पवन कुमार, भावानंद शर्मा व शिवानाद शाह आदि ने निभाई।

Post a Comment

0 Comments