सेंट जेवियर्स स्कूल की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का प्राधानाचार्य अपूर्वा ने किया शुभारंभ

बलिया। सेंट जेवियर्स धरहरा के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अपूर्वा ने शान्ति का प्रतीक कबूतर को उड़ाया ।इसके बाद कप्तान सूरज ने खेलमैदान में रन फार वींन लगायी। प्रतियोगिता के पूर्व शिक्षिका नीलम श्रीवास्तव के निर्देशन में स्कूल की बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। विद्यालय प्रांगण में प्रबंध निदेशक डा.अभिनव नाथ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का अशीष दिया। सोमवार को रेड हाउस,ब्लू हाउस,यलो हाउस तथा ग्रीन हाउस के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के चेयरमैन एस बीएन तिवारी ने विद्यालय के पुराने और देश के विभिन्न पदों पर स्थापित विशिष्ट अतिथि के रूप में आये पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी और विद्यालय की ओर शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments