*रेवती रेलवे स्टेशन की घोषणा नही हुई तो*फौजी करेगे आत्मदाह, दी चेतावनी*

बलिया। रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाए जाने के खिलाफ  नगर वासियों में जमकर आक्रोश व्यक्त किया है । हर जुबां पर केवल एक ही बात थी  कि जब बुरे दिन थे तो रेवती को रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त था और जब अच्छे दिन आए तो रेवती रेलवे स्टेशन हाल्ट में क्यों तब्दील हो गया। इस संबंध में समाजसेवी महावीर तिवारी फौजी ने गुरुवार को रेवती बस स्टैंड पर कहा कि सांसद से लेकर विधायक तक सभी लोग झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेवती नगर पंचायत से ₹10000 वोटों में से अकेले भाजपा विधायक को 4600 मत प्राप्त हुए । जब कभी इन नेताओं से रेवती रेलवे स्टेशन  की गरिमा को बचाए की बात की जाती है तो इनके झूठे आश्वासनों से पूरा पेट भर जाता है। उन्होंने कहा कि  रेवती की जनता को सिर्फ एक बार गुमराह कर सकता है बार-बार नहीं। झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाले लोगों को रेवती की जनता हमेशा से नकारती चली आई है । इस मांग को लेकर कहा कि अगर 15 जनवरी के पहले जन आंदोलन नहीं किया जायेगा तब तक रेवती रेलवे स्टेशन तथानगर वासियों का भी भला होने वाला नहीं है । श्री फौजी ने खुले शब्दों में सरकार के नुमाइंदो  को चेतावनी देते हुए कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन से खिलवाड़ किया तो सबके सामने आत्मदाह करूंगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसकी पूरी तैयारी चल रही है। बलिया की धरती हमेशा से बागी रही है जब भी अत्याचार और अन्याय चरम सीमा पर हो तो महावीर फौजी, मंगल पांडेय जैसे महान सेनानियों की तरह अपने प्राणों के आहुति देने को तैयार हैं,अब सिर्फ आंदोलनों से ही अपनी मांगों को पूरा  करेंगे। महावीर फौजी के साथ उमेश तिवारी ,डीडीआर, बिट्टू सिंह, राजू सिंह, दीपू तिवारी, संजीव चौरसिया, ओमप्रकाश तिवारी डुल्लू  ,राहुल चौबे ,शिवम तिवारी पिंटू उपाध्याय ,आदित्य तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments