बलिया। चन्द्रशेखर उद्यान के समय से आम नागरिको के लिए समय से खोले जाने का समाचार प्रमुख था के साथ राष्ट्रीय सहारा के अंक में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को तत्काल नागरिकों को समय से सुलभ कराने का निर्देश दिया।जिसका अनुपालन करते हुए ईओ श्री सिंह ने उद्यान के मुख्य द्वार पर ग्रीषम काल में सुबह 5बजे से 8बजे,शाम को 5बजे से8बजे तक व शीत कालीन में भी सुबह 5बजे से 8बजे तथा शाम को भी 5से8बजे खुलने को उद्यान के दोनों द्वारों पर लिखवा दिया गया है।जिसका समाजवादी पार्टी एवं व्यापारी नेता राहुल राय सपा और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिन्टु खान ने अधीशासी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments