बलिया।डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी 73सेवाओं के प्रसारमें युवा करें मजबूत सहभाग । यहां के नारीशक्ति और वरिष्ठ कर्मीयों में विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दोनों ने अपने निर्धारित लक्ष्य के आगे उपलब्धियां देकर सम्मान प्राप्त किये है। उक्त उद्गार पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी ने मुख्य अतिथि के रूप में हनुमानगंज स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में उन्होंने व्यक किया। प्रधाडाकघर के अधीक्षक संजय त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि केस्वागत भाषण में डाककर्मियो प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने और पीएमजी द्वारा निर्धारित अवधिमें अपने सभी डाककर्मियो के मिल रहे सहयोग के बल पर विश्वास दिला रहा हूं कि अगले दस दिनों हम निर्धारित लक्ष्य को जरुर प्राप्त करेंगे। उन्होंने सुमंगला योजना सहित भारत सरकार की डाक विभाग द्वारा संचालित एक एक जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।हमारे विभाग का प्रयास होगा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का
एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं डाकघर ग्राहकों से कस्टमर-फ्रेंडली वातावरण में कार्य किया जाय। मांगलिक समारोह या अन्य समारोह जो भी डाक कर्मचारी जाते वहां आवश्यक रुप से डाक घर की योजनाओं को अवश्य साझा करें। उन्होंने बताया कि
वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक बचत खाता खोलने का लक्ष्य बलिया मंडल ने अपने प्रयासों प्रथम हो गया। डाकघर अधीक्षक संजय त्रिपाठी ने पोस्टमास्टर जनरल को बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति के संबंध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां अबतक के विभिन्न डाकघरों के माध्यम से 6.19 लाख बचत खाते, 1.39 लाख आईपीपीबी खाते और 59.5 हजार बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं।
इस अवसर पर सहायक डाकघर अधीक्षक मारुतनंदन, पी के पाठक, अजय कुमार, उपमंडलीय निरीक्षक अंगद कुमार यादव, रविन्द्र कुमार साह, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर आलोक कुमार सिंह, पोस्टमास्टर अब्दुल कलाम संतोष कुमार सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल रहे।
0 Comments