बलिया।मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा दिनाक 18 दिसंबर को प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता सहाय अध्यापको के आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रातः 11.00 ब आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन यू०पी० चैनल, फेसबुक यू-ट्यूब के माध्यम से किया गया। प्रातः 11:00 बजे एन0आई०सी० विकास भवन में सूक्ष्म कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री उoप्रo कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद बलिया के 24 चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र का वितरण भी भाजपा के जिलाध्यक्ष, जयप्रकाश साहू
जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में सौपा गया। चयनित 24 अभ्यर्थियों में 17 प्रवक्ता तथा 07 सहायक अध्यापक सम्मिलित है, जिनका पदस्थापन प्रदेश के विभिन्न राजकीय इण्टर कालेज (बालक/बालिका) में किया गया है। कार्यक्रम में सभी 24 चयनित प्रवक्ता / स०अ०] के साथ-साथ प्रफुल्ल कुमार, राकेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार संजय कुवंर अनिल चौरसिया, आदि मौजूद रहे।
0 Comments