बलिया।नगर से सटे ग्राम सभा सागरपाली में निवासी व प्रथम सांसद वकील बाबू मुरली मनोहर की 128वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को उनके गृह गांव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने कस्बे के कन्या उचतर प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ो छात्र छात्राओं के बीच किताब, कापी, कलम एवं मिठाई आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब बच्चों को 20 बच्चों को गर्म वस्त्र भी दिए। जाकिर हुसैन ने बताया है कि शिक्षा जन जन तक पहुंचे यहीं मुरली बाबू का सपना था। जिसके लिए उन्होंने नगर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को जन्म दिया। इस अवसर पर सविता राय, चन्दप्रकाश पाण्डेय, अनुदेशिका अंजू देवी, रुखसाना, खुर्शीद दाई सुमन देवी, शोभा, रामरती देवी, मोनू खां, इंदू, शेख नईम अंसारी, फरियाद खां, रिजवान खान आदि मौजूद रहे। I
0 Comments