बलिया। नगर पालिका परिषद के लोक प्रिय पूर्व चेयरमैन जवाहर प्रसाद का निधन शनिवार को लंबी बीमारी के बाद हो गया। वह सिर पर चोट के चलते पिछले कई दिनों से परेशान थे और उनका इलाज बलिया सहित लखनऊ चल रहा था। शनिवार को शहर के गड़हा मोहल्ला स्थित उनके अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी होते ही शोक व्यक्त करने वालों का उनके आवास पर तांता लग गया। वह अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। बता दें कि जवाहर प्रसाद प्रखर समाज सेवी होने के कारण दो बार नगर के चेयरमैन रह चुके है। वर्ष 1975 में वह चेयरमैन का चुनाव लड़े और चुनाव जीतकर चेयरमैन पद पर आसीन हुए। उसके बाद वर्ष 1988 में पहली बार जवाहर प्रसाद भाजपा के सिम्बल पर चुनाव जीते और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गढ़वार रोड स्थित कैंप कार्यालय पर समिति के मंत्री सूरज समदर्शी की अध्यक्षता में शोक सभा आहुत की गयी जिसमें गतात्मा की शांति के लिए मौनी रखा गया और उनके परिवार को इस महान क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य गण मौजूद रहे। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के मंत्री सूरज समदर्शी , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, सभासद मनोज गुप्ता, राहुल रस्तोगी, मिठाई लाल गुप्त, घनश्याम जौहरी, श्याम बाबू, राहुल सिंह आदि शामिल रहे।
0 Comments