बलिया। संयुक्त निदेशक डॉक्टर एपी भार्गव ने जनपद में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के उपचार हेतु अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी यूनिट का निरीक्षण कर दिये क ई आवश्यक निर्देश। दौरान उनके साथ आई टीम डेंगू मरीजों के जांच की किड्स आदि के बारे में विस्तार से पूछताछ की इस दौरान उन्हें बताया गया कि जनवरी 2022 से अब तक1195मरीजो की जांच मे 140 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अकेले अकतूबर माह में 15डेंगू के मरीज मिले हैं। उन्होंने जांच कीट के बारे में पुछा तो सम्बंधित कर्मचारी ने बताया कि एटींजेन्ट से 70मरीजों में 15 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। संबंध में डा. दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 बेड़ों रिजर्व किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 176 बेड़ों के सापेक्ष 236 मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।निरीक्षण के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा.नकीबुजमाल, अविनाश कुमार जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव डॉ मनोज डा=संतोष चौधरी, डॉक्टर विनेश सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे
0 Comments