बलिया। सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू धनबाद के चर्चित संजय सिंह हत्याकांड में बाइज्जत बरी होने के बाद गुरूवार को बलिया कासिम बाजार स्थित आवास पर पहुंचे। जहां पर गर्म जोशी से उनके परिवार के सदस्य व सैकड़ों की संख्या में जुटे समर्थकों ने स्वागत किया। समर्थकों के प्यार और स्नेह ने रविशंकर सिंह को भावुक कर दिया । इस अवसर पर रविशंकर सिंह ने कहा की सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं। सत्यमेव जयते ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं । साज़िशें नाकामयाब हुई और न्यायकी जीत हुई। हमे माननीय न्यायालय पर पूरा विश्वास था । संजय सिंह हमारे अजीज मित्र थे पर साजिश रचकर हमे ही फंसा दिया गया पर न्यायालय से हमे इंसाफ मिला आप सभी मित्रो, शुभचिन्तको ,सहयोगी गण का बहुत बहुत आभार । इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिरुद्ध सिंह, दीपक सिंह, आलोक सिंह झुनझुन, मनोज सिंह, तेजा सिंह, अमित सिंह बघेल, विवेक सिंह, जितेंद्र सिंह, पिकू सिंह दिनबन्धु सिंह करण सरावगी विशाल माहेश्वरी घनश्याम सिंह धनंजय कुंअर अनिल वर्मा सम्राट सिंह अजय सिंघाल गूड्डू सिंह शशी दुबे आदि मौजूद रहे । समर्थक गण मे भरपूर उल्लास देखनो को मिला।
0 Comments