बलिया। संविधान दिवस के अवसर जिला अस्पताल के सीएमएस कक्ष में समस्त चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई गई तथा सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह ने उपस्थिति सभी चिकित्सकों और सीएमएस स्टाफ को संविधान की रक्षा और उसका अक्षरशः पालन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डॉ आर एन उपाध्याय,डा.मनोज कुमार,डा.संतोष चौधरी,डा.झा,डा.आषुतोष उपाध्याय,डा.संतोष सिंह,डा.रितेश सोनी,डा.एके उपाध्याय,आदि के इलावा वरिष्ठ सहायक श्रीवास्तव, दुर्गेश राय सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
शिक्षा मालवीय मुरली मनोहर की प्रतिमा के समीप मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन में संविधान दिवस के अवसर पर दर्जनों बच्चों में संविधान की पुस्तक वितरण कर मनाया संविधान दिवस ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 26 नवंबर की ऐतिहासिक तारीख को सन 1949 में भारत की संविधान समिति की तरफ से भारत के संविधान को स्वीकार किया गया था। लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को इसे भारत में प्रभावी रूप से लागू किया गया था।एक भारतीय नागरिक होने के नाते आपको समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा से संबंधित अधिकार दिया गया है। यदि आप के किसी भी अधिकार का हनन होता है, तो आपको संवैधानिक उपचारों का भी अधिकार प्राप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल, सोनी जायसवाल, विवेक सिंह, नीतू सिंह, सुशांत , मोनू वर्मा, आदिल वर्मा ,फरियाद खान, दिलीप ठाकुर ,एड. धीरज कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments