बलिया। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जन्मदिवस को पूरे जिले में हर वर्ष की भांति बाल दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर ज्ञान पीठिका स्कूल जीरा बस्ती के प्रांगण में भव्य मेले (बलिया किड्स कार्निवाल) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती वन्दना से हुआ। मेले में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शिनी के जरिए अपनी अलग अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा कला, विज्ञान, रोबोटिक्स तथा अन्य विभिन्न प्रकार की स्वनिर्मित कृतियों को प्रदर्शित किया गया। मेले में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। उन्होंने मेले के आयोजन की सराहना की। इस मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए था, जिनका बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया। इस मेले में उपस्थित अभिभावक एवं प्रबुद्धजनों ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित मेले की भरपूर सराहना किया, बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार के सफल कार्यक्रमों के आयोजन करने की आशा भी व्यक्त की। विद्यालय की डायरेक्टर रीना सिंह और प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मनोहारी कार्यक्रमों की सराहना की। मेले का संचालन अमिता सिंह ने किया।
0 Comments