बलिया । अटेवा महिला प्रकोष्ठ द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस को दीपदान समारोह के रूप में चन्द्रशेखर उद्यान में मनाया गया।इस अवसर पर एनपीएस, निजीकरण और भारत छोड़ो संकल्प दिवस के मौके पर अटेवा की महिला सदस्यों ने रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप दान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में चित्रलेखा सिंह,रंजना पाण्डेय(महिला मोर्चा अध्यक्ष,, गीता सिंह,कविता सिंह,डिम्पल रानी, पूनम सिंह,संध्या पाण्डेय,सुधा मिश्रा,अन्नू सिंह,सरोज यादव,विभा श्रीवास्तव, रीता देवी,वंदना गुप्ता,कमलावती, जी,सावित्री यादव,अनिता,वंदना गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला संयोजक दीपदान समीर कुमार पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह यादव(महामंत्री),राकेश कुमार मौर्या, विनय राय,संजय पांडेय,संजीव कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह,अनिल कुमार,मलय पांडेय,मुकेश गुप्ता,राजेश कुमार सिंह आर एस एम, धीरेंद्र राय,कुमार प्रशांत,हरेंद्र जी,विवेक कुमार सिंह,सिद्धार्थ सिंह,आदित्य यादव, आदि अटेवियन्स मौजूद रहे ।
0 Comments