पीपी माडल मेडिकल कॉलेज की भूमि के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया कई सर्वेक्षण,



बलिया में प्रस्तावित पीपी माडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एक उच्च स्तरीय मेडिकल टीम ने जिला अस्पताल परिसर, कालरा वार्ड,महिला अस्पताल, सीता पुर नेत्र चिकित्सालय परिसर तथा उसके साथ लगे राजकीय इण्टर कालेज परिसर के मैदान का निरीक्षण किया। इस टीम में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह भी शामिल रहे। टीम के साथ एसडीएम सदर प्रशांत नायक अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे, इस दल ने जिला अस्पताल के नवीन भवन से लेकर,पुराने परिसर से लेकर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया, महानिदेशक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कम से कम बीस एकड़ जमीन की आवश्यक है । उनके विचार से इन सभी परिसरों को मिलाकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण  मानक अनुसार इस परिसर में मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है, परन्तु अभी कई अन्य प्रस्ताव भी विचाराधीन है। जिसमें वर्तमान जिला जेल परिसर में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात फिलहाल चल रही है।

Post a Comment

0 Comments