बलिया।कुँवर सिंह पी जी कॉलेज में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से अंतरमहाविद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो. फूलबदन सिंह, संयोजक, जे.एन.सी.यू., डॉ. विवेक कुमार सिंह, सचिव, एवं अध्यक्ष, क्रीड़ा परिषद, प्रो. अशोक कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धनंजय सिंह, सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि अजय साहू की उपस्थिति भी मौजूद रहे। निर्णायक राजू खान एवं संगम वर्मा ने किया। उद्घाट अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल, रामावतार उपाध्याय, डॉ. आनन्द, डॉ. सुजित कुमार, डॉ. अवनीश जगन्नाथ, अनिल गुप्ता, पुनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ.विपुल सिंह, डॉ. रतनसेन सिंह, उमेश यादव, मनोज, विमल यादव, प्रभु नारायण, विकास कुमार, बब्बन, अंकित सिंह, दीनानाथ राय, हृदय नारायण सहित प्राध्यापक कुमार सिंह ने कहा कि-हॉकी का सुनहरा भविष्य रहा।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग में अस्सिटेंट प्रो. डॉ. मनजीत सिंह ने कियावत । प्रतियोगिता में टी डी कॉलेज, कुँवर सिंह सहित अन्य महाविद्यालयों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, प्रो.सच्चिदानन्द, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. संजय, प्रो. अजय बिहारी पाठक, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. हरिशंकर सिंह, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
0 Comments