बलिया। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेले के साइकिल स्टैंड पर गत रात चाकू बाजी की घटना में घायल युवक को कोतवाली पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।जिसके बाद मेले में अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज छान बीन में जुट गयी। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोदरा गांव निवासी राहुल राय(30), मंगलवार की शाम मेला देखने आया हुआ था।इसी बीच साइकिल स्टैंड के संचालक और उसके बीच किसी बात को लेकर तूतू मैं मैं हो गयी ।पिडित युवक के अनुसार स्टैंड संचालक और उनके सहयोगियों ने उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। कोतवाली पुलिस हमला वर्षों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना को लेकर मेले तैनात पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया ।
0 Comments