बलिया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आगामी 11 से 13 नवंबर तक बंगलोर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 8 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेगा। जिसके संबंध में जानकारी देते हुए जिला संयोजक राजेश सिंह ने बताया कि अधिवेशन में प्रतिभाग करने को लेकर सभी साथी उत्साहित हैं।अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को प्रतिभाग करने के लिए शासनादेश के अनुपालन में बीएसए द्वारा 9 नवम्बर 2 से 15 नवम्बर तक विशेष अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला संयोजक के साथ अनिल कुमार वर्मा,राजेश कुमार सिंह,कृष्णा नंद पाण्डेय,धर्मेंद्र गुप्ता,संजीव कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,रामाशीष यादव,अकिलुर्रहमान खान एवं सुमित कुमार ओझा इस अधिवेशन में जनपद बलिया के प्रतिनिधि के रुप में अधिवेशन में सहभाग करेंगे।
0 Comments