बलिया,। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा आयोजित ज्वेलरी फेस्टिवल सेल के लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता बनी अभिलाषा पांडेय को शानदार बलेनो कार की चाभी शो रुम के प्रोप्राइटर राहुल सरार्फ ने भेंट किया । रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट हर्षश्रीवास्तव और सभी विजेता ग्राहको को बधाईयां दी। इनके अलावा लकी ड्रा के विजेताओं में गजेन्द्र प्रताप, मीरा देवी, राहुल सिंह, आयुषी सिंह, सिंधु कुमारी, अभिलाषा पांडेय, विष्णु कान्त मिश्रा, बलवंत चौहान, मुहम्मद अबुसाद अहमद को ऐश्प्रा शो के मालिक ने
वाशिंग मशीन सौंपते हुए बधाईयां दीं। लकी ड्रा के कूपन हर्ष श्रीवास्तव पूर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब द्वारा निकाले गए। लकी ड्रा सेल का आयोजन 1 से 24 अक्टूबर के बीच तक ₹50 हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक लकी कूपन कम्पनी की ओर दिया गया था। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के राहुल सर्राफ ने इस ग्रैंड ज्वेलरी सेल में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।कहा, कि"हमें लकी ड्रा के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं और हम अभिलाषा पांडेय व लकी ड्रा के अन्य सभी विजेताओं को बधाई देते हैं। इस ज्वेलरी फेस्टिवल सेल का आयोजन हमारे ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन को उत्साहजनक और रोमांचक बनाने के लिए किया गया था। ड्रा जैसे आयोजन करने में ग्राहकों से मिले रिस्पांस के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जिसमें हमारे ग्राहकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जिससे वर्ष का सफलतम आयोजन हो सका। हमारे यहां लेटेस्ट ज्वेल्स पर ग्राहकों के लिए ट्रेंड और ट्रेडिशन दोनों के अनुसार ज्वेलरी की डिज़ाइन उपलब्ध कीजाती है । हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमारे ग्राहक आगे भी हमें इसी तरह का सहयोग देते रहेंगे।
0 Comments