बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह को मंडल रेल प्रबंधक के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसने स्टेशन से मिढ्ढी चौराहे की तरफ आने जाने के लिए बंद पड़े पैदल पार पुल को पुनः चालू करने मांग की गई। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि नागरिकों की इस समस्याओं से अवगत कराते हुए।समस्या के शीघ्र समाधान का प्रयास करुगां। नापा के पूर्व अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर से सिविल लाइन की ओर जाने के लिए ऊपर ग्रामीण क्षेत्र स्थापित किया गया था जो जिलाधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहर कोतवाल दीवानी न्यायालय और राजकीय कन्या विद्यालय और अन्य स्कूलों को जोड़ता है को बंद करा दिया गया है। जिससे शहर की आधी आबादी प्रभावित हो रही है साथ ही विद्यार्थियों को 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित अपने स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक तत्काल ऊपर गामी पैदल पथ निर्माण कराने के साथी जनहित में चालू कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरनाथ जिला पंचायत सदस्य पिंटू जावेद अशोक मिश्रा बृजेश पाठक राजेश पाठक शशि प्रकाश यादव उमेश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
0 Comments