बलिया । महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतीके अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति संस्थापक जाकिर हुसैन अपने हाथों से विकास खण्ड बेरुआरबारी केसुखपुरा कस्बा निवासी अबरार अहमद के दरवाजे पर सैकड़ों बच्चों में कॉपी, कलम किताब और मिठाई वितरित किया।जिसे पाकर बच्चों के खुशी खिल उठे। इस अवसर पर अभिभावक के रुप पप्पू सिंह एडवोकेट, अफताब आलम, अहमद खां, मोबीन अहमद, इसरार अहमद राकेश पांडेय, रामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments