जीतेन्द्र सिंह दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित शिक्षकों ने मनाया जश्न

बलिया।। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव  गहमा गहमी के बीच श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ है।  इस चुनाव में प्राथमिक शिक्षकों ने एक बार फिर से अपने वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह में ही आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना प्रान्तीय पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी कृष्णा नन्द राय ने घोषित किया   शिक्षकों में अपार खुशी देखने को मिली और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल मालाओं से ढक दिया। जितेंद्र सिंह संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ ही बड़ी माला पहना कर नारे लगाए जा रहे थे।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अध्यक्ष सत्यासिंह, महामंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय, पूर्वांचल प्रभारी ब्रजेश सिंह सुनील सिंह, विद्यासागर दूबे, शशिकांत ओझा, सैफुद्दीन अंसारी,विनय यादव, अशोक यादव,तुषार कान्त,डा.राजेश पाण्डेय,अजय मिश्रा अवनीश पाण्डेय, राज्य सरकार द्वारा सम्मानित डा.निर्मला गुप्ता,मालती सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments