बलिया। हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. विजय प्रताप आर्य के नेतृत्व में मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगरा थाना क्षेत्र के सारी बड़ागांव मेला देखने गई किशोरी के साथ किए गए कथित दुराचार और हत्या के प्रयास के आरोपीयों फांसी की सजा यह जाने की मांग की है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अभी तक की गई पुलिसिया कार्रवाई असंतोष व्यक्त करते हुए संगठन ने प्रकरण के आरोपी और उसके सहयोगियों को कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की है हिंदू जागरण मंच प्रदेश सरकार से मांग करता है कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए कठोरतम दंड के प्रविधान के साथ ही त्वरित न्याय और हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए दोषियों जेहादियों के विरुद्ध फांसी की सजा की मांग किया है। चेतावनी दिया कि यदि पीड़िता को तत्काल न्याय नहीं मिला तो हिन्दू निष्टावान कार्यकर्ता आन्दोलन का रास्ता अपनाने के बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र पाण्डेय,विनीत तिवारी,अनिल गुप्ता,विशाल भूषण, सुनील पांडेय, उपेंद्र कुमार सिंह, विनोद सिंह,आरके तिवारी,देवेंद्र पांडेय ,देवेन्द्र नाथ राय ,विनीत तिवारी,राम मोहन सिंह ,विजयंत पांडेय भार्गव,कमलेश वर्मा राजीव साहनी,निखिल मिश्र,चंद्रप्रकाशपांडेय ,अजीत चौबे हर्षित दूबे एवम अन्य । आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
0 Comments