आजीवन समाज के कमजोरों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत रहे नेता जी-नपा पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय

बलिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री एंव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहावसान की खबर से जिले के समाजवादी विचारधारा के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई जगह जगह शोक सभाओं का आयोजन किया जाने लगा। नगर पालिका परिषद को पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता संजय उपाध्याय में कहां की नेता जी के निधन से समाज की बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है नेताजी हमेशा समाज के कमजोर वर्ग से लेकर अंतिम पायदान के व्यक्ति के बारे में सदैव चिंतित रहा करते थे और उनका उत्थान करना लक्ष्य रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता भृगु आश्रम स्थित कैंप कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। शोक सभा हुई जिसमें गतात्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया और ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डॉ दिलीप सिंह, पिंटू जावेद, शशि यादव, कयामुद्दीन प्रधान, राजू गुप्ता, विजय सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी वर्मा , राजू मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारीसहित सैकड़ों समाजवादीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments