सक्षेप राकेश के आदेश पर रोडवेज स्टैंड से सवारी लोड कर रही प्राइवेट बस चालान

बलिया। रोडवेज बस स्टैंड के सामने नियम विरुद्ध अपनी निजी बस खड़ी कर यात्रियों को बैठाने वाले चालक उमाशंकर को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर रोका और  एआरटीओ पुलिस के हवाले किया, एआरटीओ पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बस को सीज कर,15000 का चालान कर  दिया। इस सम्बन्ध सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को अपरान्ह यूपी 65AT -5161 रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर अपने निजी बस खड़ी कर यात्रियों को नियम विरुद्ध लोड कर रहे थे। जैसे ही यह शिकायत मिली तो हम अपने मातहतो के साथ कार्यालय रोडवेज से बस स्टैंड पहुंचा तो देखा कि उक्त निजी  बस का चालक उमाशंकर बेखौफ अपने बस में सिकन्दर पुर, बिल्थरारोड, सुखपुरा आदि स्थानों के लिए सवारी लोड कर रहा था।मना करने और पुछताछ करने पर भी वह कुछ भी बताने से बचता रहा जिसके बाद हमने एआरटीआई को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने को कहा जिसके अनुपालन में उन्होंने तत्काल विभागीय पुलिस को रोडवेज स्टेशन भेजकर प्राइवेट बस  को कोतवाली में बंद कर चालान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments