छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा पत्रक, चुनाव नहीं तो आन्दोलन

बलिया।अमर नाथ मिश्रा महाविद्यालय दुबे छपरा के  छात्र नेताओ के द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने हेतु प्राचार्य डा.गौरी शंकर द्विवेदी को पत्रक छात्र नेता आदित्य मिश्र गोलू के नेतृत्व में सौंपा गया। उन्होंने  कहा  कि छात्र संघ चुनाव छात्रों के लिये राजनीत की नर्सरी होती है ।चुनाव न कराना लोकतंत्रात्मक अधिकारों का हनन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द जल्द चुनाव तिथि की घोषणा नही किया जाता तो छात्र नेता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।जिसके पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पत्रक सौपने वालो में प्र  वरुण मिश्र राहुल सिंह, अंशुमानसिंह ,सर्वजीत ,आंनद, राहुल ,रवि  आदि छात्र नेतागण शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments