वकील साहब' बाबू स्व० शिवशंकर सिह' की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजन

'बलिया।कुँवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के संस्थापक प्रबंधक पूर्वांचल के मालवीय बाबू स्व. शिवशंकर सिंह 'वकील साहब' की पुण्यतिथि के अवसर पर 'पूर्वांचल के मालवीय : व्यक्तित्व एवं सामाजिक प्रभाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । अध्यक्षतामहाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंजनी कुमार सिंह ने किया। उपस्थित लोगों ने वकील साहब बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलनकर शुरुआत किया।  वक्ताओं में  डीन सामाजिक विज्ञान संकाय डॉ. अशोक कुमार सिंह ने उन्हें विलक्षण व्यक्तित्व का धनी बताया।कहाकि ऐसे पुरुष एक तरफ समाज के नियामक होते हैं, तो दूसरी ओर वे परोपकार की साक्षात् प्रतिमूर्ति होते है।
हिन्दी-कला संकाय, जेएनसीयू डॉ. फूलबदन सिंहनेकहाकि-छोटी-बड़ी घटनाओं के समय ईश्वर की असीम कृपा का अनुभव कर चुके वकील साहब  मानवतावादी एवं सर्वगुण सम्पन्न व्यक्तित के व्यक्ति थे। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य ने उनके व्यक्तित्व एवंसामाजिक-सांस्कृतिक अवदानों पर विस्तृत रूप में प्रकाश डालते हुए कहा कि-वकील साहब के नाम से प्रसिद्ध एवं आजन्म जनपद की शिक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए समर्पित    रहे है। आज ज़ब हम लोक के आलोक में अध्ययन-अध्यापन का स्मरण करते हैं तो सहज ही उनके कर्म की प्रासंगिकता सिद्ध हो जाती है।  वे असहाय की आशाओं, उद्वेगों, सुखों-दुखों और आँसुओं को सहारा देने वालों में  विशिष्ट स्थान रखते थे।वे समाज सुधारक रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी में अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. मनजीत सिंह ने किया तथा आभार डॉ. अजय बिहारी पाठक ने प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर डॉ. राम कृष्ण उपाध्याय, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. फूलबदन सिंह, डॉ. संजय, डॉ. सच्चिदानन्द, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. अवनीश जगन्नाथ, डॉ. शैलेश पाण्डेय, डॉ. राजेंद्र पटेल, रामावतार उपाध्याय, डॉ. आनन्द , योगेंद्र, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, उमेश यादव, मनोज, लाल वीरेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, दीपक सिंह, प्रभु नारायण, विकास कुमार, रजिंदर, दीनानाथ राय सहित प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments