रणजीत मिश्र ग्रापए के शीर्ष प्रान्तीय नेतृत्व ने सौंपी जिले की जिम्मेदारी, पत्रकारों में हर्ष

बलिया। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत मिश्र को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। इस आशय का पत्र संगठन के प्रदेश महासचिव महेंद्र नाथ सिंह ने जारी किया है। इस मौके पर पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं पत्रकारों का कहना है कि रणजीत मिश्र को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। वहीं रणजीत मिश्र ने कहा कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है। उस पर मैं शत-प्रतिशत खरा उतरूंगा ।इस अवसर पर उनके कार्यालय में बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।

Post a Comment

0 Comments