जीआरपी पुलिस ने अलग अलग ट्रेनों से एक सप्ताह में 6लाख के 115 कछुए किये बरामद

बलिया। जीआरपी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर 6लाख मुल्य के 115कछुओ की बरामदगी करने में कामयाबी दर्ज कराती है। शनिवार को शाम 4.30 बजे स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस डाउन गाड़ी की जनरल बोगी से सुन्दरी प्रजाति के कुल 30जीवित कछुए बरामद किया। । जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसे ही यहां पहुंची जीआरपी के जवानों  की टीम द्वारा बोगियों में सामान्य चेकिंग के दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे छुपा कर रखे गये बोरे और कपडो में बंधे हुए 30 कछुए बरामद हुए।  उन्होंने बताया कि कछुआ से भरे बंडल लावारिस हालत में बोगी में पड़े हुए थे।  इसकी कई यात्रियों ने जीआरपी से शिकायत की जिसके आधार पर इतनी भारी मात्रा में सुन्दरी प्रजाति के कछुओं की बरामदगी हो सकी। बरामद कछुओं की कीमत डेढ़ लाख में बताई जा रही है। उल्लेखनीय है की तीन दिनपूर्व14सितम्बर को जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में 85 सुन्दरी  और लिस्बिस पंचाता  प्रजातियों के कछुए गरीब नवाज एक्सप्रेस से बरामद किया गया था। जिनकी किमत साढ़े चार लाख की बतायी जा रही है।बरामदगी करने वाली जीआरपी टीम में एस आई श्याम जी यादव, अवधेश राय शिव प्रसाद गौड़ शामिल रहे। बरामद 30 कछुओं को वन दरोगा एस आई अखण्ड प्रताप सिंह और वन सिपाही संदीप गुप्ता,वन रक्षक मनोजखरवारसौंपदियागयाजीआरपीटीममेउपनिरीक्षकश्यामजीयादव,का.रामनारायणमाधवेश ,ओम प्रकाश दीपक आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments