बलिया। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी की शव यात्रा निकाली। अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते दिनों बेरिया तहसीलदार द्वारा समाधान दिवस के दिन सबके सामने एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट की गई थी। इस मामले में तहरीर देने के बाद ही आज तक ना तो मुकदमा दर्ज हुआ और ना ही जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। ऐसे में साफ है कि जिलाधिकारी तानाशाही रवैया अपना रही है। जब एक अधिवक्ता के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार हो सकता है तो भला आम जनता के साथ क्या होगा। इस मौके पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन वर्मा, चेतन सिंह, रविंद्र नाथ तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, शिवाजी सिंह, संजय कुमार सिंह मौजूद रहे। रिपोर्ट सुधीरसिंह, बैरिया
0 Comments