अपना दल एस को मिलीं मान्यता कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

   बलिया। उत्तर प्रदेश के तीसर राज्य स्तरीय अपना दलएसमान्यता प्राप्त दलों में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  जिला उपाध्यक्ष आकाश पटेल ने  जिला अध्यक्ष औरसमस्त पदाधिकारियों ने एकजुट होकरखुशी प्रकट करते हुए सबको मिठाई  खिलाई। इस अवसर पर  श्री पटेल, सुदामा पटेल, किसान मंच प्रदेशमहासचिव जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, रविंद्र पटेल महासचिव चिकित्सा मंच ,ललन चौधरी, बलिराम पांडेय, फौजी महेश पटेल, राहुल गुप्ता, राजा खान, राजेश सिंह, एवं जिले के गणमान्य व्यापारीगण शामिल रहे। उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments