अस्पताल की एक्स रे मशीन अचानक एकबार फिर हुई खराब,मरीज परेशान,

बलिया।  जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन शुक्रवार को करीब तीन दर्जन एक्स-रे करने के बाद एक्स-रे की डिजिटल इकाई में खराबी आ गई।  जिससे सैकड़ों मरीज एक्स-रे के लिए अस्पताल पहुंचे। लम्बे समय से रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में ठप केपड़ी हुई थी को  संचालित करने के लिए शासन द्वारा रेडियोलॉजिस्ट के पद पर डा.एस पी श्रीवास्तव को भेजा गया, जिन्होंने कार्य भार ग्रहण करने के बाद दो दिन काम करने के पश्चात छुट्टी पर चले गये, और घर से बिमारी बंता कर अभी तक छुट्टी पर चले रहे। जिसके चलते अस्पताल की अल्ट्रा साउंड सुविधा एक बार फिर ठप हो गयी ।इस सम्बन्ध में सीएमएस डा.दिवाकर सिंह ने कहा कि जिन कर्मचारियों की सम्बद्धता समाप्त किया गया है उन्हें उनके मूल पद के लिए कार्य मुक्त किया गया। अस्पताल के लिए चिकित्सको और टेक्निकल स्टाफ की मांग के सम्बन्ध में शासन में पत्र भेजा जा चुका है।हमारा प्रयास है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्यसुविधाऐ उपलब्ध कराया जा सके।जिला अस्पताल में एक्स रे की चार  मशीने होने के बाद भी अब तक एक्सरे टेक्नीशियन का पद सृजित नहीं किया जा सका है।जिला अस्पताल में सम्बद्ध किये गये टेक्नीशियनो और सहायकों से किसी तरह यहां आने वाले मरीजों को एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई जा थी रही है। जिनका निदेशक स्वास्थ्य सेवा उ.प्र.के निर्देश द्वारा सम्बद्धता समाप्त करते हुए यहां तैनात एक्सरे विभाग में अपनी सेवा दे रहे टेक्नीशियन राम विकास राजभर,अजय रावत, बृजपाल सिंह,स्वीपर पिंटू रावत ,राजू रावत, राजकुमार रावत का उनके मूल पद पर वापसी करते हुए तत्काल कार्य भार ग्रहण करने के निर्देश दे दिए गये।इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियनों और रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स रे सुविधा बंद होने के कगार पर है।यही हाल रहा तो दोनों सुविधाओं के लोग इन दोनों सुविधाओं का यहां संकट उत्पन्न हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments