बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बलिया रेलवे स्टेशन एस्केलेटर जिसपर 2करोड़ एवं वाशिंगपीट पर11.50करोड़ की लागत आयी बतायी गयी है का शनिवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लोकार्पण करते सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि रेलवे अस्पताल को भव्य रूप देने के साथही उसका नाम अमर शहीद चितू पांडेय के नाम पर किया जाए। बलिया का रेलवे स्टेशन ऐसा होना चाहिए जो संपूर्ण भारत में अकेला दिखे कि यह बलिया का रेलवे स्टेशन है। उन्होंने मंच से घोषणा किया कि बलिया से हमसफर एक्सप्रेस अब रोज चलाई जाएगी तथा उसका नाम शहीद मंगल पांडे के नाम से किया जाएगा। रेल प्रशासन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया का सीमांकन करने के पश्चात एक ओर की रेलवे की खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्था की जाए और दूसरी तरफ मीढ्ढी चौराहे के आसपास की जमीन की बाउंड्री कराकर कब्जे में लिया जाए। जिस स्थान पर जलजमाव होता है उसे तालाब के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने रेल अधिकारियों से कहा कि बांसडीह और सहतवार रेलवे स्टेशन पर सेनानी ठाकुर जगन्नाथ सिंह की खोज कर प्रतिमा लगाई जाए, अथवा उनकी तस्वीर स्थापित की जाए ।सेनानी रामदहिन ओझा की तस्वीर फेफना और बलिया रेलवे स्टेशन पर स्थापित की जाए। श्री मस्त ने पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुविधा के लिए अंडर पास या ओवर ब्रिज बनाया जाए ,जहां के लोगों ने पिछले चुनाव में वोट का बहिष्कार किया था। इसके पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निजी सचिव रहे एचएन शर्मा ने कहा कि जननायक चंद्रशेखर जीके निधन के बाद संसद में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त में उनकी कमी को पूरा कर दिया है। वह देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी या अमित शाह से हाथ पकड़ कर अपनी बात मनवाने के लिए पहचाने जाते हैं।
0 Comments